अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने व्यापारी से मांगी 3 करोड़ की रंगदारी, दर्ज हुआ केस

Sandesh Wahak Digital Desk: अतीक अहमद का एक वकील जहां आजीवन कारावास की सजा पा चुका है. वहीं, अतीक के परिवार के वकील विजय मिश्रा पर भी कानूनी शिकंजा कस सकता है. विजय मिश्रा के खिलाफ व्यापारी ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और सामान के बकाए रकम को मांगने पर धमकाने का केस दर्ज हुआ है. अतरसुइया थाना पुलिस ने अतीक अशरफ के परिवार के अधिवक्ता विजय मिश्रा के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को कोर्ट ने अजीवन कारावास की सजा दी है. अतीक अहमद के साथ ही उसके वकील को 28 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट ने अजीवन कारावास सजा सुनायी थी. इसके बाद सौलत को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. खान सौलत हनीफ के जेल जाने के बाद से ही विजय मिश्रा माफिया और उसके परिवार के मुकदमों की पैरवी कर रहा है.

अधिवक्ता विजय मिश्रा के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज

वकील विजय मिश्रा के ऊपर एक संगीन मुकदमा दर्ज किया गया है. अतरसुइया पुलिस ने लकड़ी के व्यापारी सईद अहमद की तहरीर पर अधिवक्ता विजय मिश्रा के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

दरियाबाद निवासी सईद अहमद की मुट्ठीगंज में प्लाईवुड की दुकान है. व्यापारी का आरोप है कि विजय मिश्रा ने उसकी दुकान से इसी साल जनवरी में 1 लाख 20 हजार का प्लाई और माईका उधार लिया था. लेकिन बकाए रकम की वापस नहीं की थी. 17 अप्रैल को उसके दुकान के कर्मचारी ने फोन करके बकाया रकम देने को कहा तो दूसरी तरफ से वकील ने उसे गालियां दी और धमकाया.

इसके बाद 20 अप्रैल को वकील ने फोन करके 3 करोड़ की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि एक तरफ जहां वकील उसके बकाए को वापस नहीं कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब उससे 3 करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है.

लकड़ी के व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने वकील के खिलाफ धारा 386,504,507 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई है. माना जा रहा है कि पुलिस अतीक अहमद के इस वकील पर भी शिकंजा कस सकती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.