Atiq-Ashraf Murder Case: मानवाधिकार आयोग ने DGP और प्रयागराज कमिश्नर को भेजा नोटिस

Atiq-Ashraf Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार की देर शाम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त दोनों पुलिस रिमांड पर थे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मंगलवार को इस मामले में यूपी पुलिस के डीजीपी और प्रयागराज के कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। 13 बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस पिछले शनिवार को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले गई थी। वहां मीडिया से बातचीत के दौरान तीन हमलावरों लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह और अरुण मौर्य ने दोनों को गोली मार दी थी।

हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। अतीक अहमद को सीने और सिर में नौ गोलियां लगीं, जबकि उसके भाई को पांच गोलियां मारी गई थी।

हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और अब वे प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है जो दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.