‘मिट्टी में मिला देंगे…’, असद एनकाउंटर में ढेर, सीएम योगी ने की यूपी STF की तारीफ

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आख़िरकार वहीं हुआ, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में खड़े होकर ऐलान किया था। 25 फ़रवरी दिन शनिवार को बजट सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ ने ‘सिंह गर्जना’ की थी और कहा था- ‘मैं इस माफ़िया को मिट्टी में मिला दूँगा।’ अभी-अभी दिन के एक बजे कुख्यात माफ़िया अतीक अहमद का बेटा असद और अतीक का शार्प शूटर गुलाम मोहम्मद दोनों को झांसी के पारीछा डैम के पास हुए एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिए गए। यह एनकाउंटर यूपी की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) के खाते में आया।

यह वही असद है, जिस पर पाँच लाख रूपये का ईनाम घोषित था। 24 फ़रवरी 2023 को जब उमेश पाल की हत्या हो गई थी। तब क्रेटा कार से उतर कर असद ही अन्य शूटरों के साथ उस पर दनादन गोली दाग़ रहा था। उस समय गुलाम भी उसके साथ था। उधर अतीक और उसके भाई अशरफ़ की पेशी CJM  कोर्ट प्रयागराज में हुई है। मुठभेड़ में पुत्र के मारे जाने की खबर सुनते ही अतीक कोर्ट में ही फफक पड़ा। वहां पुलिस ने उन दोनों के रिमांड के लिए अदालत से इल्तिजा की है।

सूत्रों के मुताबिक CJM प्रयागराज ने दोनों को सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उमेश पाल मर्डर केस में अब पुलिस दोनों से पूछताछ क़रीने से करने जा रही है।

एनकाउंटर के बाद दोनों के पास हथियार बरामद

जानकारी के मुताबिक़ असद और गुलाम दोनों नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार थे और दोनों के हाथों में पिस्तौल थी। एनकाउंटर के बाद दोनों की पिस्टल पास में ही उनके गिरी हुई थी।

एसटीएफ टीम का नेतृत्व दो डिप्टी एसपी कर रहे हैं। पहले डिप्टी SP नावेंदु और दूसरे विमल हैं। असद के पास से कुछ विदेश असलहे भी मिले हैं। एसटीएफ चीफ़ अमिताभ यश ने कहा कि हमारी टीम ने तीन बार उसे सरेंडर करने का मौक़ा दिया। लेकिन वह माना नहीं और STF पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करने लगा। जवानों की जवाबी फ़ायरिंग में असद ढेर हो गया। वहीं डिप्टी एसपी नावेंदु को भी गोली लगी है। हालाँकि वह ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को पल-पल की ख़बरों से अपडेट के लिए अपने कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने यूपी एसटीएफ (STF) की तारीफ की।

उधर असद के एनकाउंटर की ख़बर अतीक को जैसे ही मिली, वो और उसका अशरफ़ कोर्ट रूम के अंदर फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं कोर्ट रूम में ही योगी ज़िंदाबाद के नारे लगने लगे। रोते-रोते अतीक कई बार बेहोश हो गया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि यूपी एसटीएफ़ को बधाई देता हूँ। उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

Also Read :- Video: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, मुठभेड़ में शूटर गुलाम भी ढेर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.