Australia के रेटिंग अंक घटे, कंगारुओं को पछाडक़र नंबर एक टेस्ट टीम बना भारत

भारत ने आस्ट्रेलिया (Australia) को पछाडक़र आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत ने आस्ट्रेलिया (Australia) को पछाडक़र आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस सालाना अपडेट में 2019-20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे शामिल हैं। भारत के रेटिंग अंक (Test ranking of india) 119 से 121 हो गए हैं क्योंकि मार्च 2020 में न्यूजीलैंड से मिली 2-0 से हार इसमें शामिल नहीं है। इसमें मई 2020 से पहले की श्रृंखलाओं को 50 फीसदी और उसके बाद की श्रृंखलाओं को सौ फीसदी आंका गया है

भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिये था। आस्ट्रेलिया (Australia) के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं। उसने 2019-20 में घरेलू श्रृंखलाओं में पाकिस्तान को 2-0 से, न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था जो इस रैंकिंग में शामिल नहीं हैं। वहीं इंग्लैंड पर 2021-22 में मिली जीत का 50 प्रतिशत ही आंका गया है।

सात जून को ओवल में होगा WTC फाइनल

भारत और आस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सात जून को ओवल पर एक दूसरे के सामने होंगे। आस्ट्रेलिया (Australia) जनवरी 2022 से शीर्ष पर था जिसने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर यह स्थान हासिल किया था। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके और दूसरे स्थान की टीम के बीच अंतर 13 की बजाय दो अंक का रह गया है।

बाकी टीम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। दसवें स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे को पांच रेटिंग अंक मिले हैं। अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अभी इतने टेस्ट नहीं खेले कि उन्हें रैंकिंग तालिका में जगह मिल सके।

Also Read: बनना है कॉस्मेटोलॉजिस्ट, तो माननी होंगी ये शर्ते; लाखों में होगी कमाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.