RCB के खिलाफ आवेश ने जीत के बाद हवा में उछाली हेलमेट, रेफरी ने तय की सजा!

आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। लखनऊ ने इस मैच में अंतिम गेंद पर एक विकेट से जीता जिसके बाद उसके 11वें नंबर के खिलाड़ी आवेश खान ने उत्साह में अपना हेलमेट हवा में उछाला। इसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई।

आईपीएल के एक अधिकारी के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति (slow over rate) के लिए जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया है, धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता (ipl code of conduct) के तहत टीम का इस सत्र में यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान फाफ डुप्लेसी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

आवेश ने स्वीकार किया अपराध

जहां तक मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज (Madhya Pradesh fast bowler) आवेश खान का सवाल है तो उन पर वित्तीय जुर्माना नहीं लगाया गया है और उन्हें केवल चेतावनी दी गई है। अधिकारी का कहना है लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन (code of conduct violations) के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है।

आपको बता दें, आचार संहिता के लेवल एक अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।

Also Read: Indian Team से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे की है बड़ी चाहत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.