Ayodhya: PM मोदी का आज अयोध्या में मेगा रोड शो, रामलला के करेंगे दर्शन

Ayodhya Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से तैयार है। पीएम मोदी आज अयोध्या में रोड शो करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी लगातार रैली और चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में वह आज अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।

बता दें कि इस बार सात चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। दो चरणों के चुनाव हो भी चुके हैं। तो वहीं अयोध्या में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान है। पीएम मोदी आज रामलला के दर्शन के बाद मेगा रोड शो करेंगे। करीब दो किलोमीटर तक का रोड शो होगा।

20 मई को फैजावाद सहित उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होने वाली है। इससे पहले पीएम मोदी ने पहले इटावा में जनसभा को संबोधित किया है। फिर वह धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

फूलों से करेंगे स्वागत

पीएम मोदी की रैली को देखते हुए बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह पीएम मोदी का फूलों से स्वागत करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई है।

उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है। पीएम के कार्यकाल के पिछले 10 साल बहुत अच्छे रहे हैं। हम उनके आगमन से बहुत खुश हैं। हम चाहते हैं कि वह दोबारा प्रधानमंत्री बनें। इसके आगे उन्होंने कहा कि हम उनके आगमन से बहुत खुश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या में रैली सफल हो। वह आगे बोले कि पीएम मोदी के लिए अयोध्या शुभ है। हम फूलों के साथ अयोध्या में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.