Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से की इस मामले में शिकायत

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें अभी कम नहीं हुईं हैं। अब BJP विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान के सपा कार्यालय दारुल अवाम पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।

BJP विधायक आकाश सक्सेना ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के दारुल अवाम कार्यालय, सरकारी जमीन पर बना हुआ है। जो आजम खान ने वर्ष 2012 में मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का ऑफिस खोलने के लिए 100 रुपये साल के हिसाब से किराए पर सरकार से लिया था। जहां आजम खां (Azam Khan) ट्रस्ट के नाम से कार्यालय का संचालन किया जा रहा है।

तो वहीं इस मामले की शिकायत बीजेपी एमएलए ने सीएम योगी से की है। बीजेपी विधायक की मांग है कि इसकी लीज निरस्त कर जमीन शासन को अपने कब्जे में लेना चाहिए। तो वहीं इस शिकायत पर जिला प्रशासन ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

बीजेपी विधायक का आरोप है कि किराए पर ली गई जमीन का आजम खान राजनीतिक गतिविधियों में संचालन किया जा रहा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि सपा का जिला कार्यालय के रूप में संचालित अनियमित रुप से संचालित किया जा रहा है। इसकी लीज रद्द होनी चाहिए।

Also Read :- कारोबारियों को धमकाने, अपहरण करने वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम : CM Yogi

Get real time updates directly on you device, subscribe now.