यूपी रोडवेज की बसों और बस स्टेशनों पर किन्नरों के प्रवेश पर रोक, जानिए पूरा मामला

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने अपनी बसों में और बस स्टेशनों पर किन्नरों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। निगम प्रशासन ने सभी आरएम और एआरएम को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आदेश कहा गया है कि किन्नर यात्रियों से वसूली और अभद्रता करते हैं तो स्थानीय पुलिस की मदद ली जाए। किन्नरों को बस में तभी चढऩे दिया जाए, जब वह यात्रा करने के उद्देश्य से बस में चढ़ें।

घटना के बाद रोडवेज प्रशासन ने उठाया कदम

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व अवध बस स्टेशन के निकट अनुबंधित बस संख्या यूपी 70 ईटी 4060 में किन्नरों ने यात्रियों से जबरन वसूली की और उनके साथ अभद्रता की। इस घटना का एक यात्री ने वीडियो वायरल कर यूपी रोडवेज के आधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद परिवहन निगम ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाया और प्रदेश भर में किन्नरों की अभद्रता रोकने को आदेश जारी कर दिया।

अवध बस स्टेशन पर किन्नरों द्वारा यात्रियों से वसूली के दौरान अभद्रता का हुआ था वीडियो वायरल

निगम प्रशासन ने कहा है कि किन्नरों को बसों और बस स्टेशनों पर प्रवेश रोका जाये। जिससे यह यात्रियों से अभद्र व्यवहार न कर सके। विभागीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो लगभग दो दिन पूर्व एक यात्री ने एक्स पर वायरल कर दिया था। इसके बाद कंडक्टरों को आदेश दिया गया कि बसों में किन्नरों का टिकट तभी बनाया जाये, जब वह यात्रा करने के उद्देश्य से पहुंचे हो। यदि बस में पहुंचने के बाद किन्नर यात्रियों से अभद्रता और वसूली करते हैं तो कंडक्टर सहायता के लिए निकटतम पुलिस स्टेशन और पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

कैसरबाग और कमता बस स्टेशन कर्मियों को जारी हुआ आदेश

कैसरबाग स्टेशन अधीक्षक जमीला खातून के अनुसार कमता और कैसरबाग बस स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि बसों और बस स्टेशन पर किन्नरों को प्रवेश न दें। बस के अंदर अश्लीलता करने पर किन्नरों की शिकायत निकटतम पुलिस स्टेशन पर कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.