बाराबंकी : पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग मृतका का आरोपी गिरफ्तार

क्रास फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली, दलित किशोरी से गलत काम और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त से हो गया था फरार

Sandesh Wahak Digital Desk : बाराबंकी में बीते दिवस लोकलाज के भय से आत्महत्या कर चुकी हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की दलित किशोरी के साथ गलत काम करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पकड़े गए व्यक्ति ने मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाया था। बीती गुरुवार की देर रात आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और आमने सामने की फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि आरोपी ने गांव की एक दलित किशोरी के साथ गलत काम किया था। घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने थाने पर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने पीड़िता और आरोपी का सुलह समझौता करवा दिया था। घटना के बाद कार्रवाई ना होने से आहत 16 वर्षीय किशोरी ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया

घटना के बाद पुलिस की किरकिरी हुई जिसके बाद पुलिस ने मामले के विवेचक योगेंद्र सिंह को निलंबित किया फिर देर रात आरोपी सोनू को मुठभेड़ में क्रास फायरिंग के बाद गिरफ्तार किया। मृतका के परिवार के मुताबिक आरोपी कई आपत्तिजनक वीडियो से किशोरी को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। फिलहाल, पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के मुताबिक आरोपी के मोबाइल से एक असलहा की फोटो मिली, जिसपर आरोपी ने असलहा दूसरी जगह छुपाने की बात स्वीकारने पर, पुलिस आरोपी को उक्त असलहा के स्थान पर ले जा रही थी कि आरोपी मौके से फरार हो गया। तलाशने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास पुलिस की आरोपी से मुड़भेड़ हुई जिसमें क्रास फ़ायरिंग के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में जा लगी, फिलहाल जांच चल रही है और आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज।

Also Read : बाराबंकी: नाबालिग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, हंगामे के बाद मामला दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.