सोशल मीडिया पर Ateeq-Ashraf की प्रशंसा करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में माफिया अतीक (Ateeq Ahmed) एवं उसके भाई अशरफ की प्रशंसा में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

बरेली (Bareilly) के थाना बिथरी चैनपुर के इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि आरोपी की भड़काऊ पोस्ट की सुचना मिलते ही दरोगा अमरीश कुमार के नेतृत्व कई टीमें आरोपी राजिक अली, निवासी राम गंगा कालोनी, बरेली की तलाश में जुट गयीं।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें अतीक अहमद और अशरफ को ‘शेर’ बताते हुए इन दोनों की तारीफ की गई थी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

कुमार ने कहा कि अली के खिलाफ आरोप की बिथरी चैनपुर थाने के दरोगा अमरीश कुमार ने जांच की जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। अश्विनी कुमार ने बताया कि इसी के बाद आरोपी के विरुद्ध बिथरी चैनपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आज मंगलवार अपराह्न में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Also Read :- UP: बसपा ने घोषित किए महापौर प्रत्याशी, सपा के वोट बैंक में सेंध की कोशिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.