BCCI Contracts 2023: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का हुआ एलान, जानिए कौन खिलाड़ी किस ग्रेड में

Sandesh Wahak Digital Desk: बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2022-23 के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का एलान आज कर दिया है। इसमें कुल 17 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है, जहां महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ए ग्रेड में रखा गया है।

इसके साथ ही बी ग्रेड में पांच और सी ग्रेड में नौ खिलाड़ी है, बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ए ग्रेड में मौजूद महिला खिलाड़ियों को सालाना 50 लाख रुपये देता है। इसके साथ ही बी ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2021-22 के सालाना अनुबंध में भी 17 खिलाड़ियों को शामिल किया था, लेकिन पिछले अनुबंध का हिस्सा रहे सात खिलाड़ियों को इस बार के अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है।

इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बिनेनी मेघना, अंजली सरवानी, राधा यादव और यास्तिका भाटिया पहले केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस बार इन्हें अनुबंध में शामिल किया गया है। रेणुका एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें सीधे बी ग्रेड का अनुबंध दिया गया है, जबकि बाकी खिलाड़ियों को सी ग्रेड में शामिल किया गया है।

Also Read: RR Vs CSK Match: चेन्नई के खिलाफ जीत पाने के लिए उतरेंगे रॉयल्स, जानिए इस मैच से जुड़ा सबकुछ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.