TOPS के चलते अब खेल पर फोकस करती हूँ पैसों पर नहीं: निकहत

मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) का मानना है कि टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) और खेलो इंडिया कार्यक्रम से काफी बदलाव आया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) का मानना है कि टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) और खेलो इंडिया कार्यक्रम से काफी बदलाव आया है। निकहत का मानना है अब खिलाड़ी पैसे की चिंता किये बिना अपने खेल पर फोकस कर सकते हैं। टॉप्स (Target Olympic Podium Plan) और खेलो इंडिया कार्यक्रम केंद्र सरकार ने क्रमश: 2014 और 2018 में शुरू किये थे। सरकार इन दोनों योजनाओं के तहत खिलाडिय़ों का वित्तपोषण करती है।

निकहत ने मन की बात के सौ एपिसोड पूरे होने पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान परिचर्चा में कहा कि जब हम भारत के लिये खेलते हैं तो अपना पैसा खर्च करना होता है लेकिन टॉप्स (TOPS) से सब कुछ बदल गया। अब हम अपने खेल और पदक जीतने पर फोकस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैने मुक्केबाजी शुरू की तो बहुत प्रतिस्पर्धायें नहीं थी। एक खिलाड़ी को वित्तीय सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत होती है जो खेलो इंडिया से मिला। प्रधानमंत्री ने इस योजना के जरिये खिलाडिय़ों की काफी मदद की है और खेलो इंडिया में महिलाओं ने कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े हैं।

खत्म नहीं हुआ है मेरा करियर- निकहत

निकहत ने कहा कि यह महिलाओं को खेलों में भाग लेने के लिये प्रेरणास्रोत और उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक खिलाड़ी समझ सकता है जब वह खराब दौर से जूझ रहा होता हे। मैं जब चोटिल थी और एक साल तक खेल नहीं सकी थी तो लोग ताना मारते थे कि उसका कैरियर खत्म हो गया है लेकिन मैने वापसी की। पीएम मोदी हमें जीतने पर ही बधाई नहीं देते बल्कि प्रतिस्पर्धा के लिये हौसला अफजाई करते हैं।

पीएम ने दिव्यांग शब्द के मायने ही बदल दिए- निकहत

रियो पैरालम्पिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने चाय पर चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत को याद करते हुए कहा कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांग शब्द के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2015 में हमारे लिये दिव्यांग शब्द के प्रयोग का प्रस्ताव रखा। सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई लेकिन उन्होंने कहा कि अक्षमता से परे क्षमता पर फोकस करें।

Also Read: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान वॉर्नर पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.