Bengal Panchayat Results: टीएमसी को 8955 सीटों पर भारी बढ़त, कई जगह हो रही झड़पें

Sandesh Wahak Digital Desk: पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों में टीएमसी 8955 पर बढ़त बनाए हुए है, इसके साथ ही बीजेपी के उम्मीदवार 228 सीटों पर आगे है। अन्य पार्टियों की बात करें तो लेफ्ट 221, कांग्रेस 133 और अन्य 116 पर बढ़त बनाए हुए हैं।

जानकारी के अनुसार बंगाल पंचायत चुनाव में अभी तक हुई काउंटिंग में टीएमसी उम्मीदवार कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जहाँ हावड़ा और दिनहाटा में टीमएसी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। इसके साथ ही यहां पर बीजेपी और लेफ्ट के प्रत्याशी काफी पीछे हैं, वहीं ग्राम पंचायत की 7997 सीटों पर टीएमसी उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं।

दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के लोग मतगणना एजेंटों और उम्मीदवारों के काम में बाधा डालकर चुनाव में चोरी करने की आखिरी कोशिशों में जुटे हुए हैं, जहाँ काउंटिंग एजेंटों के साथ मारपीट की जा रही है।

इसके साथ ही उन्हें डराने के लिए बम फेंके जा रहे हैं। वहीं हावड़ा के फकीर चंद कॉलेज के बाहर एक बार फिर बमबारी हुई है, जहाँ आरोप है कि असामाजिक तत्वों नेविपक्ष के एजेंटों और उम्मीदवारों को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है।

Also Read: बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कई नयी बातें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.