भाभी जी घर पर हैं फेम फिरोज खान का निधन, अमिताभ बच्चन के डबल रोल के लिए जाने जाते थे

Firoz Khan Death : टीवी जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां खबर यह है कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्टर फिरोज खान का निधन हो गया। बता दें अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग कर मशहूर हुए फिरोज खान की हार्ट अटैक से मौत हुई है, जहां 23 मई की सुबह बदायूं में उन्होंने आखिरी सांस ली।

वह बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे। इसी वजह से लोग एक्टर को ‘फिरोज खान अमिताभ डुप्लीकेट’ नाम से बुलाते थे। अब टीवी एक्टर की मौत से उनके फैंस और परिवार वाले सदमे हैं। फिरोज के निधन की खबर के बाद टीवी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है।

फिरोज खान ने इन शोज में किया है काम

अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया, जहां वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’, ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ सहित अनेक फिल्मों में काम कर चुके थे।

बता दें कि फिरोज खान कुछ समय से बदायूं में थे और यहां रह कर भी कई इवेंट्स का हिस्सा बने हुए थे। फिरोज खान ने 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा था। फिरोज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। एक्टर की सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने कई फिल्मी कलाकारों की मिमिक्री की थी, दिलीप कुमार, शाहरुख खान, धर्मेन्द्र और सनी देओल तक का नाम शामिल है।

Also Read : बॉलीवुड : एक्ट्रेस नेहा शर्मा जल्द ही कर सकती हैं राजनीति में इंट्री, ऐसे दिए संकेत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.