Bhadohi: भाजपा विधायक Dinanath Bhaskar को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

Bhadohi News : उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री और औराई से भाजपा के विधायक दीनानाथ भास्कर (BJP MLA Dinanath Bhaskar) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही फोन करने वाले ने गाली देकर और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके अपमानित भी किया है।

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ही महदेपुर, कैयरमऊ गांव के रहने वाले एक शख्स पर आरोप लगाते हुए औराई थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने विधायक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एसटी-एसटी एक्ट व गाली गलौज करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

भदोही जिले के औराई से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर (BJP MLA Dinanath Bhaskar) को विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर गाली देने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

सोमवार की शाम विधायक ने औराई थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके मोबाइल फोन पर बिना किसी कारण एक व्यक्ति दिलीप दुबे पुत्र महेंद्र दुबे निवासी महदेपुर, कैयरमऊ थाना औराई जनपद भदोही द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व धमकी दी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की लिखित सूचना मिली है। सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी औराई द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Also Read :- लखनऊ: तीन IAS अफसरों के भ्रष्टाचार सार्वजनिक करेगी Adhikar Sena

Get real time updates directly on you device, subscribe now.