केपवर्डे द्वीप में बड़ा हादसा, नाव डूबने से 63 लोगों की हुई मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम अफ्रीका के देश केप वर्डे द्वीप समूह के तट के पास सेनेगल से आए प्रवासियों की नौका समुद्र में डूबने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वहीं इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने बुधवार को यह जानकारी दी। इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने बुधवार को कहा कि पश्चिम अफ्रीका के केप वर्डे द्वीप समूह के पास सेनेगल से आए एक प्रवासी नाव के पलट जाने के बाद 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार इस घटना में 63 लोगों की मौत की आशंका है, इसके साथ ही 38 लोगों को बचा लिया गया है। जिसमें 12 से 16 साल की उम्र के चार बच्चे शामिल हैं। बता दें कि केप वर्डे द्वीप समूह यूरोपीय संघ के प्रवेश द्वार-स्पेनिश कैनरी द्वीप समूह के समुद्री प्रवास मार्ग पर तट से लगभग 600 किलोमीटर (350 मील) दूर स्थित है।

वहीं आपातकालीन सेवाओं ने सात लोगों के अवशेष बरामद किए हैं, जबकि अन्य 56 लोग लापता बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर सेनेगल के विदेश मंत्रालय ने जीवित बचे लोगों का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि नाव 10 जुलाई को सेनेगल के मछली पकड़ने वाले गांव फासे बोये से 101 लोगों के साथ रवाना हुई थी।

Also Read: पाकिस्तान के सरकारी अस्पताल में हुआ रेप, दो घटनाओं से पाक में सनसनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.