पाकिस्तान पहुंची अंजू की कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट, पति ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत से पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा अपने प्रेमी नसरुल्लाह खान से मिलने पहुंची शादीशुदा महिला अंजू (Anju) की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया है. दरअसल, अंजू ने अपने बेटी से फोन पर कहा कि वो दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी. वहीं, अंजू के पति अरविंद ने पत्नी के सकुशल वापस लौटाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है. अरविंद ने कहा कि अंजू को पाकिस्तान से वापस लाने में मदद करें पीएम मोदी. मुझे उम्मीद है अंजू जल्द लौटेगी. मैं उसे अपनाने को तैयार हूं. उधर, अंजू के परिजनों से आईबी और सीआईडी की टीम पूछताछ कर रही है.

नसरुल्लाह खान ने बताया सच

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह खान ने बताया कि अंजू उससे सगाई करने आई है. कुछ दिनों में हम दोनों सगाई करेंगे. फिर अंजू भारत लौट जाएगी. कुछ दिनों बाद हम शादी करेंगे. इसके लिए अंजू फिर से पाकिस्तान आएगी. नसरुल्लाह का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए अंजू से दोस्ती हुई थी. फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. अब दोनों साथ में जिंदगी गुजारना चाहते हैं.

इंटरनेट कॉल पर होती थी पति से बात

अरविंद का कहना है कि गुरुवार को पत्नी अंजू घर से बिना किसी से कुछ कहे चली गई थी. उसे कॉल भी किया, लेकिन उसने बात नहीं की. फिर कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर उसने कॉल किया और कहा कि फोन पर नहीं सिर्फ ऐसे ही बात हो पाएगी. रविवार को जब उससे बात हुई तो उसने कहा कि वह लाहौर में अपनी एक दोस्त के साथ है. कुछ दिनों में वापस आ जाएगी. पति का कहना है कि उनका परिवार उत्तर प्रदेश के रहने वाला है, वहीं पत्नी अंजू की फैमिली मध्य प्रदेश के ग्वालियर से है.

 

Also Read: अब भारत से पाकिस्तान पहुंची यूपी की अंजू, फेसबुक में हुआ प्यार और चली गई बॉर्डर पार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.