Bihar News : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कड़ा विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

Sandesh Wahak Digital Desk: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर आज जमकर हंगामा किया है, जहाँ इन कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा का घेराव किया। जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, अपनी मांगों को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गईं।

इसके बाद उन्हें ई रिक्शे में लिटाकर ले जाया गया। बता दें प्रदर्शनकारी मौके पर भारी संख्या में जुटे हुए हैं, जहाँ इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच धक्का मुक्की भी हुई है। वहीं हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, वाटर कैनन के इस्तेमाल के बावजूद महिलाओं के हौसले बुलंद हैं।

वहीं पटना में बिहार सरकार के खिलाफ आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा लोकतंत्र में हर किसी को सरकार के सामने अपनी मांग रखने का अधिकार है और सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान भी देना चाहिए। वर्तमान बिहार सरकार लोगों की मांगों को गंभीरता से लेती है और उस पर विचार विमर्श किया जाता है।

Also Read: Elvish Yadav Case : एल्विश को पूछताछ के लिए जल्द बुलाएगी पुलिस, रेव पार्टी में शामिल होने के सबूत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.