Moradabad Crime: स्वतंत्र देव सिंह के करीबी बीजेपी नेता की हत्या, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी किसान नेता अनुज चौधरी की हत्या का मामला सामने आया है. उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं गई हैं. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बीते गुरुवार की शाम को अनुज अपने भाई के साथ टहल रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनको गोलियों से भून दिया और फरार हो गए. बीजेपी नेता के परिजनों ने उन्हें तुरंत एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई.

वहीं, मृतक नेता के परिजनों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है.इस मामले में एक अन्य बीजेपी नेता और ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है और गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की है. अनुज चौधरी बीजेपी के मंत्री और नेताओं के साथ अक्सर नजर आते थे और यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के काफी करीबी बताये जाते थे.

BJP Leader Anuj Chaudhary

 

इस मामले में मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में कल शाम गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें अनुज चौधरी नाम के एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. ब्राइट स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर दो संदिग्धों अनिकेत और अमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस हत्या के खुलासे के लिए उन्होंने पुलिस की 5 टीमें गठित की हैं, जिसमे 3 सीओ, 4 इंस्पेक्टर और एक एसओजी टीम को ज़िम्मेदारी दी गई है और जल्द ही हत्त्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मृतक अनुज चौधरी ने साल 2021 में असमोली ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव लड़ा था और वो हार गए थे. असमोली की ब्लॉक प्रमुख बनी महिला के बेटे अनिकेत से अनुज चौधरी की चुनाव के बाद काफ़ी गर्मागर्मी हो गई थी. अनुज मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने का ऐलान कर चुके थे. इसके बाद से ही दोनों में और ज्यादा तनातनी चल रही थी.

 

Also Read: भदोही: BJP सांसद को आया धमकी भरा कॉल, मांगी 10 लाख की रंगदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.