BJP Loksabha Candidate List : अन्नामलाई कोयंबटूर से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 9 नाम

BJP Loksabha Candidate List : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, जहां इसमें तमिलनाडु की 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का भी नाम शामिल हैं, जो नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे। बता दें अभी ए राजा यहां से सांसद हैं, जिसके बाद भाजपा ने कोयंबटूर से ए अन्नामलाई को बीजेपी उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है।

इस सूची में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का भी नाम है, जिन्हें साउथ चेन्नई से मैदान में उतारा गया है। भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में विनोज पी सेल्वम को चेन्नई सेंट्रल, एसी शम्मुगम को वेल्लोर, सी नरसिम्हा को कृष्णगिरि, टी आर पारिवेंदर को पेराम्बलुर, नेनार नागेंद्रन को थुथुक्कुड़ी से और पोन राधाकृष्णन को कन्याकुमारी से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 276 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है, माना जा रहा है कि शेष उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी पार्टी जल्द कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पहले 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसके बाद पार्टी की ओर से 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई।

Also Read : Loksabha Election 2024 : राजगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे दिग्गी राजा, कांग्रेस की अहम बैठक में हुआ फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.