BJP सांसद का सपा पर बड़ा हमला, अखिलेश यादव को बताया ट्विटर वाला नेता

Sandesh Wahak Digital Desk : बस्ती जिले में आयोजित ब्लड कैंप को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसको लेकर यूपी की राजनीति गरमा गई है।

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि विपक्ष के महागठबंधन इंडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि देश चलाने का मौका उसी को मिलता है। जिसके पास जनादेश होता है। पिछले 2 लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को भरपूर जनादेश दिया है। ऐसे में विपक्ष हर मुद्दे पर फेल है, इसलिए व संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर संसद में विपक्ष बाधा उत्पन्न कर रहा है इसलिए कहा जा सकता है कि मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। अगर रही बात गठबंधन की तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस की धुर विरोधी रही है और आज दोनों साथ खड़े हैं।

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन इसे इंडिया नाम दिया गया है यह महज एक स्वार्थों का गठबंधन है ना कि सिद्धांतों का साथ है। बीजेपी सांसद ने कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री ने मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष से कई बार कहा कि हम चर्चा करने को तैयार हैं। इसके बावजूद इसके सदन नहीं चलने दिया गया और अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ गए।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कटाक्ष करते हुए बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने बसपा और कांग्रेस से गठबंधन करके देख लिया है। बावजूद इसके जनता ने उन्हें नकार दिया ऐसे में वह सिर्फ ट्विटर वाले नेता बन कर रह गए।

Also Read : सीएम योगी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, सिंचाई और विद्युत विभाग को दिए निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.