Sonia Gandhi के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, जानें क्या है माजरा

Sandesh Wahak Digital Desk: कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) द्वारा दिए गए उस बयान को लेकर बीजेपी ने अब निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें कांग्रेस नेत्री कहा था कि ‘कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी।’ बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस नेत्री के इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेत्री ने जानबूझकर इस शब्द का उपयोग अपने भाषण में किया था। सनद रहे कि सोनिया के खिलाफ शिकायत करने वाले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह और तरुम चुग शामिल थे। इस बीच भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सोनिया गांधी ने जानबूझकर संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल किया है।

कांग्रेस का घोषणापत्र टुकड़े-टुकड़े गैंग का एजेंडा है और इसलिए वे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस राष्ट्र विरोधी कृत्य के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

वहीं, बीजेपी नेत्री व केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सोनिया द्वारा हुबली में दिए भाषण में संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संप्रभुता शब्द संपूर्ण देश के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन उन्होंने यह राज्य के लिए किया है।

Sonia Gandhi टुकड़े-टुकड़े गैंग की मुखिया

लिहाजा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सोनिया टुकड़े-टुकड़े गैंग की मुखिया हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि उनके द्वारा संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर पीएम मोदी ने भी करारा हमला बोला है।

बहरहाल, अब यह पूरा माजरा चुनाव आयोग के संज्ञान में पहुंच चुका है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

सनद रहे कि इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे प्रियंक खड़गे के खिलाफ बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई थी। दरअसल, गत दिनों चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी जहरीला सांप बता दिया था, तो वहीं उनके बेटे ने पीएम को नालायक बेटा कह दिया था, जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.