BJP UP: हारी हुई सीटों पर जल्द ही बीजेपी घोषित करेगी प्रत्याशी, जानिए प्लान

BJP UP: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी यूपी में हारी हुई सीटों पर विशेष फोकस कर रही है। विभिन्न सम्मेलनों और कार्यक्रमों के जरिये बीजेपी केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है।

हारी हुई सीटों पर जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

सूत्रों की मानें तो पिछले लोकसभा चुनाव में हारी सीटों पर बीजेपी जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर सकती है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने पर जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी। गाज़ीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली पर जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिये जाएंगे।

हर सीट पर तीन मजबूत दावेदा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हर सीट पर तीन मजबूत दावेदारो का नाम तैयार है। विपक्षी दलों के कुछ सांसद को शामिल कर लड़ाया चुनाव लड़ाया जाएगा। हारी हुई सीटों पर मंत्रियों और पदाधिकारियों ने सर्वे किया था। सीटों पर कई केंद्रीय मंत्रियों को भी दी जिम्मेदारी दी गई थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.