BJP Uttar Pradesh: इस दिन आ सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची!

BJP Uttar Pradesh: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP UP) इस बार नई लीडरशिप तैयार करने के मूड में दिखाई दे रही है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों में से 40 प्रतिशत सांसदों का टिकट काटने जा रही है। सूत्र यह भी बताते हैं की लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

राम लहर में मिशन 80 को पूरा करने के लिए पार्टी एक-एक सीट पर गहन मंथन के बाद प्रत्याशी प्रस्तावित करने की योजना पर काम कर रही है। नई लीडरशिप तैयार करने के लिए करीब 40 फीसदी तक मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं। प्रदेश सरकार के मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले आ सकती है। 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में होने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला शुरू कर सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.