ऐसे बॉलीवुड एक्टर जिन्हें लाश की एक्टिंग कर मिली थी पहचान, एक सीरियल में निभाए 50 किरदार

Sandesh Wahak Digital Desk: कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर सतीश शाह को फिल्मों में काम करने का शौक था. उनकी यही हसरत उन्हें मुंबई तक ले आई. 25 जून, 1951 को गुजरात के कच्छ में जन्में 72 वर्षीय सतीश शाह माया नगरी में किस्मत आजमाने आए. उनको भी ये अहसास नहीं होगा कि चकाचौंध से भरी इस दुनिया में एक बेजान जिस्म (लाश) बन कर उन्हें कामयाबी हाथ लगेगी. यूं तो सतीश शाह का फिल्मी करियर साल 1978 में आई फिल्म ‘अजीब दास्तां’ से शुरू हुआ. लेकिन, उनकी पहचान बनी ‘जाने भी दो यारों’ फिल्म से.

लाश बनकर मिली पहचान

नामचीन एक्टर नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, पंकज कपूर, सतीश शाह, नीना गुप्ता, रवि वासवानी समेत कई लोग साल 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में काम कर रहे थे. इस फिल्म का नाम ‘जाने भी दो यारों’ जरूर था, मगर इन कलाकारों में से कोई भी इस फिल्म को यूं ही जाने नहीं दे सकता था. क्योंकि ये सबके करियर का सवाल था. कुंदन शाह के डायरेक्शन में बन रही ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म थी. जिसमें सटायर भी था.

Satish Shah

नसीरूद्दीन शाह, ओम पुरी, पंकज कपूर जैसे कलाकारों के पास करने को बहुत कुछ था, लेकिन सतीश शाह को चंद सीन्स के बाद पूरी फिल्म में लाश बने रहने का रोल मिला. लेकिन, मुर्दा बनकर भी सतीश शाह पूरा मजमा लूट ले गए.

खुली कामयाबी की राह

जाने भी दो यारों फिल्म को आज भी एक बेहतरीन क्लासिक का दर्जा मिला हुआ है. इस फिल्म के सारे अहम सीन्स जिन्हें देखकर आप हंस हंस कर लोट पोट हो जाएं. फिर वो चाहें महाभारत का चीरहरण वाला सीन हो या फिर ताबूत से अचानक कार चलाने की मुद्रा में दिखने वाला सीन. हर मेजर सीन में सतीश शाह लाश ही बने नजर आए. पर ये उनकी एक्टिंग के हुनर का ही कमाल था कि उनके चेहरे पर नजर पड़ते ही दर्शकों की हंसी छूट जाती थी. फिल्म में सतीश शाह डिमेलो नाम के शख्स के रोल में है. लाश हैं पर पूरी फिल्म की जान और केंद्र वही हैं. इसके बाद सतीश शाह कई फिल्मों में दिखे और टीवी सीरियल्स में भी नजर आए.

Satish Shah

एक सीरियल 50 किरदार

फिल्मी दुनिया में छाप छोड़ने के बाद सतीश शाह ने टीवी की दुनिया में भी कई धमाके किए हैं. ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘नहले पे दहला’, ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे सीरियल के अलावा ‘ये जो है जिंदगी’ में भी उन्होंने कमाल का काम किया. इस एक सीरियल में वो 50 अलग अलग किरदारों में नजर आए और हर किरदार अपने आप में लाजवाब ही रहा.

 

Also Read: ‘Dream Girl 2’ को लेकर इस बात से खुश नहीं हैं परेश रावल! बोले- ‘मेरा रोल आयुष्मान जितना…’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.