बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल की सियासी पारी का हुआ आगाज, बीजेपी में हुईं शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं। बता दें कि चुनाव आयोग आज ही लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है।

भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पौडवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है।

जानी-मानी पार्श्व गायिका भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह तथा मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद  अनुराधा पौडवाल ने कहा कि ‘मुझे खुशी हो रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है। मैंने फिल्म इंडस्ट्री में धार्मिक गाने भी गाए हैं। जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है’।

कौन है अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल लोकप्रिय गायिका हैं। अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1952 को कर्नाटक में एक कोंकणी परिवार में ‘अलका नादकर्णी’ में हुआ था।

अनुराधा पौडवाल के कैरियर की शुरुआत 1973 में शुरू हुई थी। पहली बार उन्होंने फिल्म अभिमान में एक श्लोक गाया था। साल 1973 में उन्होंने यशोदा से मराठी सिनेमा इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया। इसके 1 साल बाद उन्होंने गैर-फिल्मी मराठी गीतों का एक रिकॉर्ड जारी किया। जिसे अक्सर भाव गीतेन के नाम से जाना जाता है, जो बेहद लोकप्रिय हुआ।

 

Also Read: JKLF और पीपुल्स फ्रीडम लीग पर लगा प्रतिबंध, शाह बोले- बख्शे नहीं जाएंगे ऐसे लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.