नूंह हिंसा पर बोले बृजलाल खाबरी, ये ‘2024’ को प्रभावित करने का षड़यंत्र

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस नेता और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मणिपुर और नूंह की हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। खाबरी ने कहा कि ये हिंसा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने का षडयंत्र है।

यहां आयोजित कांग्रेस की संविधान बचाओ संकल्प सभा में खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे। सभा के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में खाबरी ने मणिपुर एवं नूंह की हिंसा को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा ‘ हमने पहले भी कहा है, फिर कह रहे हैं कि यह सब कहीं न कहीं 2024 (लोकसभा चुनाव) को प्रभावित करने का षड्यंत्र है।’

कांग्रेस नेता बृजलाल खाबरी ने कहा कि आज संविधान को बचाना जरूरी है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी एक बार फिर निकल पड़ी है। उन्होंने कहा कि टुकड़ा-टुकड़ा करके देश बेचा जा रहा है। सभा में कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि देश में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।

बृजलाल खाबरी ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए पूरे प्रदेश में हर जिले में कांग्रेस संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन कर रही है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की जीत का दावा किया।

इससे पहले संविधान बचाओ संकल्प सभा में खाबरी ने भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर सरकारी संस्थानों का तेजी से निजीकरण कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान के तहत प्राप्त आरक्षण का अधिकार खत्म होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सरकारी संस्थान ही नहीं रहेंगे तो नौकरियों में आरक्षण कैसे दिया जाएगा।

Also Read : नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का राज्य सरकारों को निर्देश, न कोई नफरती भाषण हो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.