BSP Candidate List: बसपा सुप्रीमो ने बनाई ब्राह्मण, मुस्लिम और दलित की सियासी केमिस्ट्री, जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची

BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व में 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें गोरखपुर, बस्ती समेत कुल 9 सीटों पर नाम हैं. बसपा ने आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा मो. इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्टगंज से धनेश्वर गौतम को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि बसपा ने अभी तक 45 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है. वह न तो भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा है. और न ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नीत भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी INDIA अलायंस का.

बसपा ने इस चुनाव में शुरू से ही एकला चलो का सुर साधे रखा. बीच में कई मौकों पर यह दावा किया जाता रहा कि बसपा, किसी गठबंधन के साथ जा सकती है. लेकिन मायावती ने हमेशा इससे इनकार किया.

Also Read: लोकसभा चुनाव के लिए सपा का मेनिफेस्टो जारी, अखिलेश ने घोषणा पत्र में जनता से किए ये बड़े वादे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.