बसपा सांसद संगीता आजाद ने PM मोदी से की मुलाकात, बीजेपी में जाने की अटकले तेज़

Sandesh Wahak Digital Desk :  2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं। तो वहीं नेता भी लोगों के बीच जाना शुरू कर दिए हैं। और नेताओं का दल बदलने का कार्यक्रम भी कहीं ना कहीं जारी हो गया है। जिसको लेकर जनपद आजमगढ़ से बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है।

जनपद आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा सीट से वर्तमान बसपा सांसद संगीता आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है, जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। संगीता आजाद अपने पति पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की हैं।

बताया जा रहा है कि लोकसभा 2022 के चुनाव में बसपा से विधायक रहे अरिमर्दन आजाद को करारी हार मिली थी। जबकि समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में रहे सरोज ने जीत दर्ज की थी। तभी से बसपा के पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद ने अपने वहां से बसपा का झंडा हटा दिया था।

तभी से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि बसपा के प्रति अरिमर्दन आजाद के इरादे ठीक नहीं है। पिछले कई महीनों से यह क्लास लगाया जा रहा था कि बसपा से सांसद संगीता आजाद भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं। तो कहीं ना कहीं अब कयासों से पर्दा उठता नजर आ रहा है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि बसपा के संस्थापक सदस्य रहे गांधी आजाद के पुत्र हैं। और अभिनंदन आजाद बसपा की विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही कई नेताओं ने बसपा का दामन छोड़ दिया था।

तो वहीं अब बसपा के संस्थापक सदस्य रहे गांधी आजाद के पुत्र अरिमर्दन आजाद और उनकी पत्नी लोकसभा लालगंज से सांसद संगीता आजाद ने भी बसपा का दमन छोड़ने का संकेत दे दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.