Budget 2024: बजट से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, सस्ते होंगे स्मार्टफोन

Budget 2024: केंद्र सरकार ने बजट 2024 से ठीक पहले बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। सरकार मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।

दरअसल केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले घटक भाग (Components-Parts) पर आयात शुल्क में कटौती की है। मोबाइल पार्ट्स पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है।

केंद्र सरकार की तरफ से एक बयान में कहा गया कि मोबाइल सिम सॉकेट, मेटल पार्ट्स, सेलुलर मॉड्यूल और अन्य मैकेनिकल आइटम पर आयात शुल्क अब 5 प्रतिशत कम लगेगा।

सरकार के इस फैसले से भारत में अपने फोन का प्रोडक्शन कर रहीं कंपनियां काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। कच्चे माल के आयात में उन्हें अब कम टैक्स देना होगा। इसका असर मोबाइल फोन की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा। सरकार के इस फैसले से मोबाइल फोन सस्ते होंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वैश्विक व्यापार अनुसंधान पहल (Global Trade Research Initiative) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार के इस कदम से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा।

Also Read: Parliament Budget Session: सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी की सांसदों को नसीहत,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.