Ambedkar Nagar News : बजट को मंजूरी…जमीन का अधिग्रहण, फिर भी अधर में लटका मिनी स्टेडियम का निर्माण

Sandesh Wahak Digital Desk/ Indrasen Singh : एक ओर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास पर जोर दे रही है वहीं दूसरी ओर अंबेडकरनगर के कटेहरी विकास खंड में युवा खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। हालांकि इसके लिए जमीन का अधिग्रहण भी किया जा चुका है और बजट को मंजूरी भी दी जा चुकी है। यह स्थिति तब है जब यहां से कई खिलाड़ी अपने दम पर राष्ट्रीय और जिला स्तर पदक प्राप्त कर चुके हैं।

एकतरफा विकास की बहती गंगा से आधे अभी प्यासे - एकतरफा विकास की बहती गंगा से  आधे अभी प्यासे - Uttar Pradesh Ambedkarnagar Local News

जिले के कटेहरी विकास खंड में 25 करोड़ 50 लाख की लागत से मंजूर मिनी स्टेडियम का निर्माण अफसरशाही की सुस्ती का शिकार हो गया है जबकि इसके लिए भूमि का अधिग्रहण व धन की मंजूरी सरकार से मिल चुकी है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इसका निर्माण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खेलो इंडिया योजना: भारत में खेल संस्कृति और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना |

केंद्र सरकार ने छह साल पहले दे दी थी बजट को मंजूरी

बाजवूद इसके करीब 6 वर्ष बाद भी इसके निर्माण की शुरुआत नहीं की जा सकी है। केंद्र सरकार के खेलो इंडिया स्पोट्रस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम के तहत जिले के कटेहरी विकास खंड क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा करीब 6 बर्ष पहले दी गई थी।

जमीन का भी हो चुका है अधिग्रहण

इसके तहत प्रति स्टेडियम 25 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति भी पूर्व सांसद डॉ. हरिओम पांडेय के प्रयास से मिल चुकी है। इसके तहत कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव सरखने किशुनीपुर में स्टेडियम के लिए 2.78 एकड़ भूमि दो बर्ष पहले अधिग्रहीत की जा चुकी है। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक एथलीट ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड, मल्टीपरपज हाल, सिंथेटिक हॉकी फील्ड का निर्माण किया जाना है।

गौरतलब है कि युवा खेल एवं कल्याण विभाग की निगरानी में इसका निर्माण होना है। इसके निर्माण में 70 प्रतिशत केंद्र व 30 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार को देनी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण के लिए ग्रामसभा की जमीन का अधिग्रहण काफी पहले कर लिया गया है लेकिन आज तक स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका। लिहाजा यहां के युवा अपनी खेल प्रतिभा को निखार नही पा रहे हैं। स्टेडियम बनना यहां के लिए सपना हो गया है।

क्या कहना है अधिकारी का

युवा कल्याण अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि शासन स्तर से अभी कोई बजट नहीं आया है। लिहाजा स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।

प्रतिभाओं की कमी नहीं

जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। 2023-2024 में 38वीं सबजूनियर नेशनल हैंडबाल चैम्पियनशिप में मो. समसुद्दीन ने रजत पदक प्राप्त किया था। वहीं 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स, हैंडबाल बालिका प्रतियोगिता में सलोनी ने कांस्य पदक जीता था।

 

Also Read: सोनभद्र में CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- गरीबों के शोषक का वही हाल होगा जो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.