माफिया अतीक के करीबी मोहम्मद मुस्लिम की अरबों की सम्पत्ति पर जल्द चल सकता है बुलडोजर

Sandesh Wahak Digital Desk: माफिया अतीक अहमद के करीबी माने जा रहे बिल्डर मो. मुस्लिम की संपत्तियां खंगालने के लिए एलडीए ने कमिटी बना दी है। इस कमिटी को सोमवार तक उन सभी प्लॉट, फ्लैट, कमर्शल इमारत और अपार्टमेंट्स का ब्योरा तैयार करने को कहा गया है, जिनके मालिक का नाम मोहम्मद मुस्लिम है।

यह सूची बनने के बाद एलडीए उन इमारतों की जांच करेगा और जो भी अवैध पाई जाएंगी, उनके खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होगी।

मोहम्मद मुस्लिम
Photo: मोहम्मद मुस्लिम

 

सूत्रों के मुताबिक, अब तक पान दरीबा और चारबाग में ऐसी चार इमारतें चिह्नित की गई हैं, लेकिन अभी तक इनका माफिया के करीबी मो. मुस्लिम के साथ कनेक्शन की पुष्टि नहीं हो सकी है।

एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक सोशल मीडिया पर माफिया अतीक के करीबी मो. मुस्लिम के नाम से लखनऊ और प्रयागराज समेत कई जिलों में संपत्तियों की सूची वायरल हो रही है।

अभी तक पुलिस या किसी आधिकारिक विभाग की तरफ से इन इमारतों का ब्योरा एलडीए से नहीं मांगा गया है। इसके बावजूद कमिटी बनाकर हर जोन के जोनल अफसरों से मो. मुस्लिम के नाम की संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया है।

सोमवार को यह रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी और कार्यवाही तय होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.