Byju’s Crisis : कंपनी पर 4420 करोड़ की हेराफेरी का आरोप, लगातार बढ़ रही मुश्किलें

Byju’s Crisis : स्टार्टअप से यूनिकॉर्न बन चुकी कंपनी बायजूस (Byju’s) की मुश्किलें लगातार कम नहीं हो रही, वहीं बीते कुछ महीनों से कंपनी विवादों में घिर रही है। इसके साथ ही अब कंपनी पर निवेशकों ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने अमेरिका हेज फंड के जरिए 53.3 करोड़ डॉलर (करीब 4420 करोड़ रुपए) की हेराफेरी की है। आइये जानते हैं इस पूरे मामले को विस्तृत से –

इस वजह से बढ़ी बायजूस की मुश्किलें | Byju’s Crisis

जानकारी के अनुसार कंपनी (Byju’s) ने 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू पर रोक लगाने की अपील भी की गई है, जहां इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने निवेशकों की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बायजू को तीन दिन के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है और अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है।

ऐसे में कंपनी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही नजर आ रही हैं।

दूसरी ओर बायजूस (Byju’s) का संचालन करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न (टीएंडएल) की तरफ से लाया गया राइट्स इश्यू बुधवार को बंद हो जायेगा, इसके साथ ही राइट्स इश्यू को आगे बढ़ाने को लेकर दोनों ही पक्षों ने अपनी दलीलें दी हैं।

बायजू ने एनसीएलटी (NCLT) की बेंगलुरु पीठ में अपने चार शेयरधारकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं दी है।

निवेशकों को है यह परेशानी

जानकारी के अनुसार कंपनी के निवेशकों ने कंपनी के मौजूदा प्रबंधन को कुप्रबंधन और कदाचार के जरिये उद्यम मूल्यांकन में भारी गिरावट के लिए जिम्मेदार बताया है।

इसके साथ ही इन निवेशकों ने यह दलील दी कि राइट्स इश्यू केवल तभी लाया जा सकता है जब कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाई जाए और मौजूदा शेयरधारक आवेदन कर नए शेयर प्राप्त करें। जिसको लेकर बायजू तैयार नहीं दिख रही है।

Also Read : Rule Change From March : मार्च में बदल रहे यह नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है यह असर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.