BYJU’S ने शुरू की छंटनी, बिना नोटिस पीरियड के कर्मचारियों को निकाला बाहर

Byjus Layoffs News : आर्थिक संकट से घिरी एडटेक कंपनी BYJU’S ने छंटनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने फोन कॉल्स के जरिये कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है.

न तो प्रदर्शन के आधार पर उनका मूल्यांकन हो रहा है और न ही कंपनी उन्हें नोटिस पीरियड पूरा करने दे रही है. कंपनी इस चरण में 100-500 कर्मचारियों को निकाल चुकी है और पिछले 2 सालों में उसने 10,000 कर्मचारियों को निकाला है.

BYJU’S के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने अक्टूबर, 2023 में पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू की थी और यह अपने अंतिम चरण है. इसका मकसद संचालन को आसान बनाना और लागत कम करना है.

Byju's founder takes loan, keeping his house as collateral security to pay  his 15000 employees - ET Edge Insights

उन्होंने आगे कहा कि कानूनी प्रक्रिया के चलते कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही है और कर्मचारियों पर भारी दबाव है. बता दें, बीते महीनों में कई निवेशकों ने कंपनी की रेटिंग कम की है.

पिछले साल ED ने कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन और कंपनी के बेंगलुरु स्थित परिसरों में तलाशी ली थी. तब एजेंसी ने दावा किया था कि उसे विदेशी फंडिंग से संबंधित कानूनों के उल्लंघन से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं.

ED ने कहा था कि BYJU’S ने वित्त वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय विवरण तैयार नहीं किए हैं और खातों का अनिवार्य ऑडिट भी नहीं करवाया है.
रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.