MP Cabinet Expansion: इन चेहरों को गया फोन, मंत्री बनने की चर्चा तेज

MP Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है, जहां 25-28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं लेकिन इससे पहले ही कई विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की खबर दे दी गई है। वहीं इनमें प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं, मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार दोपहर 3:30 से 4:30 बजे के लिए शेड्यूल है।

इसके पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की है, जहां शपथग्रहण समारोह के लिए राजभवन में ही सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें शपथग्रहण समारोह का आयोजन राज भवन में किया गया है, भोपाल के स्टेट गैराज पर भी मंत्रियों के लिए 28 वाहन तैयार हैं।

यह सारे वाहन राज भवन पहुंचेंगे, मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल के अलावा गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट भी शामिल हैं, इसके साथ ही राधा सिंह, नागर सिंह चौहान, प्रतिमा बागरी, शरद कौल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, अर्चना चिटनिस, विश्वास सारंग और कृष्णा गौर को मंत्रिमंडल में शामिल करने की जानकारी दे दी गई है। कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की है, जहां उन्होंने कहा कि महामहिम हमारे नए मंत्रीमंडल को शपथ दिलाएंगे. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में और सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रीमंडल सरकार गठन के साथ प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करेगा।

Also Read : ‘जैसे मछली बिना पानी के बेचैन, वैसे अखिलेश यादव…’, केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.