Career Tips: हिंदी भाषा है पसंद तो इन फील्ड में बना सकते हैं कॅरियर

विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिंदी भाषा की मांग देश-दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है।

Sandesh Wahak Digital Desk: विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिंदी भाषा की मांग देश-दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में 34 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के लिए हिंदी उनकी पहली भाषा और करीब 60 करोड़ लोग हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं। दिनोंदिन बढ़ती इसी मांग और पहचान के चलते हिंदी में कॅरियर के कई ऑप्शन (many career options in hindi) मौजूद हैं।

हिंदी को संसदीय कार्य से लेकर न्यायिक और सरकारी संस्थानों में ऑफिशियल कम्युनिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है। यदि आपकी हिंदी व्याकरण पर अच्छी पकड़ है। आपके पास अच्छे शब्द हैं और आकर्षक शैली में लिखना भी जानते हैं तो हिंदी भाषा में कॅरियर (career in hindi language) के एक या दो नहीं, बल्कि कई विकल्प हैं। जानते हैं किन क्षेत्रों में हिंदी भाषा आगे बढ़ा सकती है-

हिंदी भाषा में Career Option

  • राजभाषा ऑफिसर
  • हिंदी पत्रकारिता
  • कंटेंट राइटर/एडिटर
  • ट्रांसलेटर
  • इंटरप्रिटेशन
  • वॉयस ओवर आर्टिस्ट
  • हिंदी स्टेनोग्राफर
  • स्पीच राइटर
  • नॉवलिस्ट/राइटर
  • हिंदी टीचर
  • कवि
  • भाषा प्रशिक्षक
  • पटकथा लेखक
  • डिजिटल मार्केटिंग

कोर्स

  • बी.ए./बी.ए. (ऑनर्स) (हिन्दी/हिन्दी साहित्य)
  • एम.ए. (हिन्दी/हिन्दी साहित्य)

वहीं, इसके अलावा हिंदी भाषा के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो कई सर्टिफिकेट कोर्सेज भी हैं जिन्हें करके आप अपनी पहचान बना सकते हैं।

Also Read: ग्रामीण क्षेत्र में चाहते हैं कॅरियर, तो करें रूरल मैनेजमेंट में ये कोर्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.