प्रेमिका पर शादी का दबाव बना रहा था युवक, परिवार वालों ने दी ये खौफनाक सजा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डेबरिया गांव का मामला

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ के मोहनलालगंज के डेबरिया गांव निवासी रामजीत ने बताया उसका बड़ा भाई रामकरन रावत (22वर्ष) मजदूरी करता था। शुक्रवार की सुबह पिता कालिका समेत परिजन खेतों में गेहूं की कटाई करने चले गये।

इस दौरान घर पर रामकरन को तीन बजे के करीब उसकी प्रेमिका के पिता व भाईयों ने घर में घुसकर पीटने के साथ बाहर निकालकर घसीटते हुये खडंजे पर ले जाकर लाठियों से बुरी तरह पीट दिया। किसी तरह आरोपियों से अपने आप को छुड़ाकर लहूलुहान हालत में घर के अंदर पहुंचाकर रामकरन चारपाई पर लेट गया। इसके करीब पांच बजे जब परिजन खेतो से लौटे तो रामकरन को घायल अवस्था में पड़ा देख इलाज के लिये अस्पताल चलने की बात कहीं तो उसने मना कर दिया। जिसके कुछ देर बाद ही भाई की मृत्यु हो गयी।

सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित परिजनो ने मृतक रामकरन का शव जिस कमरे में था उसमें ताला जड़ दिया और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव को उनके सुपुर्द करने पर अड़ गये।

आक्रोशित परिजनों ने किया बवाल

इस दौरान इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के काफी समझाने पर आक्रोशित परिजन करीब एक घंटे बाद माने और हत्यारोपी उमाशंकर समेत उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कमरे का ताला खोलकर शव को पुलिस के सुपुर्द किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

सूचना के बाद डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल, एडीसीपी शंशाक सिंह व एसीपी राज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। डीसीपी विनीत जायसवाल ने इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे को आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दिये। मृतक रामकरन के परिवार में पिता कालिका व दो छोटे भाई शिवकरन व रामजीत है।

Also Read :- महाराष्ट्र: भीषण सड़क हादसा, 200 फीट खाई में गिरी बस, 12 यात्रियों की मौत, 27 घायल

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.