Arvind Kejriwal को CBI ने भेजा समन, 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले की जांच की आंच अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तक पहुंच गई है।

सीबीआई ने केजरीवाल को समन भेजा है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ करने के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है।

इस केस में उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अरेस्ट किया था। उन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है। वर्तमान में सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.