Chhattisgarh Blast : बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर

Chhattisgarh Blast : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है, जहां इस ब्लास्ट में 10 से 12 लोगों के मरने और कई के घायल होने की खबर है। वहीं बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं, यह घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है।

इस फैक्ट्री में 800 से ज्यादा लोग काम करते हैं। जानकारी के अनुसार सुबह 6 से 7 बजे के बीच हादसा हुआ है। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ जमा है। रायपुर के मेहाकारा अस्पताल में 7 लोगों को लाया गया है, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं 6 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा रायपुर एम्स और नजदीकी अस्पताल में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी की है, यहां बारूद फैक्ट्री में ब्‍लास्‍ट हो गया, हादसे के वक्‍त बारूद फैक्ट्री में करीब 100 लोग काम कर रहे थे। वहीं बारूद फैक्ट्री में होते ही पूरा इलाका दहल गया, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग घरों से निकलकर इधर-उधर देखने लगे। कुछ ही देर में घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

Also Read : दिल्ली में सुबह से कतारों में खड़े मतदाता, राष्ट्रपति मुर्मू, जयशंकर प्रसाद, आतिशी ने वोट डाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.