भारत पहुंचे चीन के रक्षामंत्री जनरल ली शांगफू, SCO बैठक में होंगे शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk:  चीन के रक्षामंत्री जनरल ली शांगफू शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं, बता दें ये बैठक 28 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही आज जनरल ली शांगफू भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच बाइलैटरल रिलेशन्स पर चर्चा होगी।

बता दें कि सन 2020 में भारत-चीन के बीच हुई झड़प के बाद ये किसी भी चीनी मंत्री की पहली भारत यात्रा है, बता दें कि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसमें चीन के भी 38 सैनिक मारे गए थे।

चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने 4 सैनिक मारे जाने की बात ही कबूली थी, वहीं यह टकराव करीब 3 घंटे तक चला था। बता दें कि इसके पहले 23 अप्रैल को चुशुल-मोल्दो बॉर्डर मीटिंग प्वाइंट पर भारत-चीन के बीच कमांडर लेवल की बातचीत हुई थी, इस दौरान चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था हम जरूरी मुद्दों पर मिलकर जल्द ही समाधान निकालेंगे, ऐसे में भारत-चीन बॉर्डर पर शांति स्थापित हो जाएगी।

बता दें कि इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनलों के जरिए संपर्क और संवाद बनाए रखने पर सहमत हुए थे।

Also Read: Sudan से लौटे भारतीयों ने सुनाई खौफनाक दास्तान, बोले- ‘मरकर वापस आए’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.