22 दिनों से लापता हैं चीन के विदेश मंत्री, टीवी एंकर से अफेयर के थे चर्चे

Sandesh Wahak Digital Desk: चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) को 25 जून के बाद से लापता चल रहे हैं. गांग को तत्कालीन श्रीलंकाई विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद से नहीं देखा गया है. एक विदेश मंत्री का इतने दिनों तक गायब रहना बेहद आश्चर्यजनक घटनाक्रम बनता जा रहा है. उनके लापता होने के साथ ही एक मशहूर टीवी एंकर के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

बताया जा रहा है कि 57 साल के किन को फिलहाल 40 साल के न्यूज एंकर फू शियाओटियन से प्यार हो गया है. कुछ लोग शियाओटियन को दोहरी प्रतिनिधि भी कह रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसी वजह से गांग गायब है.

वुल्फ वॉरियर डिप्लोमेसी के लिए जाने जाते हैं किन गांग

किन गांग को चीन की वुल्फ वॉरियर डिप्लोमेसी के लिए जाना जाता है. ब्रिटेन और अमेरिका में राजदूत रहे किन के लापता होने की खबर पूरे विश्वभर में छा गई है. फू शियाओटियन को भी करीब 3 हफ्ते से कहीं नहीं देखा गया है. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से भी इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

फू के साथ उनके अफेयर की खबरों के बाद से उनकी र्फ्लटिंग शैली की इंटरव्यू तकनीक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. द टाइम्स की ओर से जानकारी दी गई कि जब फू का ध्यान उच्च पदस्थ चीनी अधिकारियों की ओर गया तो उन्होंने सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के नियमों का भी उल्लंघन किया.

चिंतित चीनी अधिकारी

जिस वक्त किन ने स्टेट काउंसलर की जिम्मेदारी संभाली थी, उस वक्त फू ने अपने बेटे की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की थी. उन्होंने फोटो को ‘एक विजयी शुरुआत’ कैप्शन के साथ अपलोड किया था. इससे कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि वह विदेश मंत्री को बधाई दे रही थीं. गायब होने से पहले फू ने अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में विमान की एक तस्वीर साझा की थी.

इसके साथ ही उन्होंने किन के साथ इंटरव्यू का स्क्रीन शॉट और बेटे के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की. इन तस्वीरों ने चीनी अधिकारियों को परेशान कर दिया. शियाओटियन का फीनिक्स टेलीविज़न से संबद्ध है, जिसका स्वामित्व चीन के पास है और इसका मुख्यालय हांगकांग और शेन्ज़ेन में है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.