पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात, पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ़्तारी पर भड़की हिंसा

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात हो गए हैं, जहाँ पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान समर्थकों ने इसका विरोध बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है। बता दें कि रावलपिंडी में सेना के हेडक्वार्टर पर इमरान समर्थकों पर धावा बोल दिया, जहाँ लाहौर आर्मी कैंट और कोर कमांडर के घर पर भी बवाल मचा हुआ है।

वहीं हिंसा को काबू करने के लिए कई जगह आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल करना पड़ा है, इसके साथ ही पेशावर में भी पीटीआई समर्थकों का प्रदर्शन हिंसक हो चुका है। दूसरी ओर इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी गई है, इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बेगम भी कल गिरफ्तार हो सकती हैं।

ऐसे में पाकिस्तान में हालात और भी ख़राब हो सकते हैं। इसके साथ ही पीटीआई कार्यकर्ताओं ने लाहौर में भी सड़कों को जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके बाबत जानकारी देते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान के हवाले से एक बयान में कहा गया कि इस्लामाबाद में अभी स्थिति सामान्य है, संघीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान हुए गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.