CLAT 2024 की डेट बढ़ायी गयी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

CLAT 2024 : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है, वहीं ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें आवेदन की अंतिम तारीख को 10 नवंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, वहीं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी।

बता दें कि परीक्षा के लिए पंजीकरण करने लास्ट डेट 3 नवंबर को समाप्त होने वाली थी, वहीं अब कैंडिडेट्स क्लैट यूजी और क्लैट पीजी क्लैट 2024 एग्जाम के लिए 10 नंवबर 2023 रात 12 बजे से पहले तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जहाँ इस संबंध में संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है, जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं।

ऐसे करिये अप्लाई

  • सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • वहीं होम पेज पर दिए गए CLAT 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • इसके बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • एक बार फाॅर्म को चेक करें और सबमिट करें।

Also Read: NTPC Jobs: एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, जान लें कितनी है सैलरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.