‘कमलनाथ पहले से बोल रहे थे ‘पत्थरों की बात’, जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव को लेकर बोले CM शिवराज

Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश के नीमच में भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर पथराव के पीछे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस का हाथ होने का संदेह जताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ‘पत्थरों की बात’ पहले से बोल रहे थे.

सीएम शिवराज ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले निकाली जा रही ‘जन आशीर्वाद यात्रा” के दौरान भाजपा को मिल रहा जन समर्थन देखकर कांग्रेस बौखला गई है. कमलनाथ पत्थरों की बात पहले से कह रहे थे और उनकी यह बात कई संदेह पैदा करती है.’ हालांकि, उन्होंने कमलनाथ के ‘पत्थरों की बात’ वाले कथित बयान का ब्योरा नहीं दिया.

सीएम ने कहा कि ‘लेकिन मैं कांग्रेस से इतना ही कहना चाहता हूं कि उसे इस तरह के हथकंडों से सफलता नहीं मिलेगी. वे (कांग्रेस नेता) कुछ भी कर लें, भाजपा भारी बहुमत से आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि सूबे की राजनीति हमेशा से शालीन रही है और कांग्रेस निचले दर्जे के हथकंडे न अपनाए.

‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर मंगलवार रात हुए पथराव की जांच के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन पर कार्रवाई होगी. वहीं, देश के नाम को लेकर ‘भारत बनाम इंडिया’ के विवाद पर शिवराज चौहान ने कहा कि देश का नाम पहले से भारत है और हमेशा भारत ही रहेगा.

 

Also Read: ‘वे कुछ नहीं करेंगे सिर्फ…’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर बड़ा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.