CM Yogi Adityanath: सीएम योगी बोले- पीएम मोदी की परिकल्पना को साकार कर रही हमारी सरकार

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है की प्रदेश के आठ जिलों में कम्प्रेस्ड गैस के संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होने कहा, हमारी सरकार पीएम मोदी की परिकल्पना को साकार कर रही ही। स्मोक फ्री वातावरण बनाने पर हम तेज़ी से काम कर रहे हैं। कम्प्रेस्ड बायोगैस वातावरण के साथ किसानों की आमदनी को बेहतर करना हमारा लक्ष्य है।

दरअसल, मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबिधित किया। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा की प्रभु राम के जन्मभूमि पर लौटने की खुशियां मनाई जा रही है। दुनिया भर से इसकी प्रशंसा हो रही। केंद्रीय मंत्री ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा, मुख्यमंत्री योगी ने सात वर्षो में विकास का कार्य किया। यूपी आज बीमारू राज्य नहीं रहा, दुनिया भर के निवेशक यूपी आ रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.