कल PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM योगी, राम मंदिर उद्घाटन के लिए करेंगे आमंत्रित

Sandesh Wahak Digital Desk: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंगलवार (5 सितंबर) को देश की राजधानी दिल्ली जाएंगे. वहां पहुंचकर वो पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए उनको आमंत्रित कर सकते हैं.

इसके अलावा, पीएम मोदी से अन्य योजनाओं पर भी विमर्श करेंगे. बताया जा रहा है कि अटल आवासीय विद्यालयों के शुभारंभ के लिए भी वह पीएम मोदी से अनुरोध कर सकते हैं.

बता दें कि यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. भूतल का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. रामजन्मभूमि में चल रहे मंदिर निर्माण के साथ ही अब प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भी तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिसका अनुष्ठान 15 जनवरी, 2024 से शुरू हो जाएगा.

21 से 23 जनवरी के बीच रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा सकती है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को आमंत्रण की भेजा जा चुका है.

 

Also Read: ‘यूपी राइजिंग 10 साल 10 बदलाव’ कार्यक्रम में बोले सीएम योगी, छह वर्षों में नहीं हुआ एक भी दंगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.