मदुरै रेल हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, प्रमुख सचिव ने पीड़ित परिवार की मदद को संभाली कमान

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने की घटना में 10 यात्रियों की मौत पर गहरा दुख जताया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार,सीएम योगी ने मदुरै रेल हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और कहा कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) को उत्तर प्रदेश के यात्रियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यात्रियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा।

सीएम योगी ने रेलमंत्री ने की वार्ता

बयान के अनुसार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कमान संभाल ली है। इस बीच, मुख्‍यमंत्री ने रेल मंत्री से भी फोन पर बात की।

बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ितों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1070 और दो अन्‍य हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के आदेश दिए हैं।

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई। दक्षिण रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है।

जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था और उसमें सवार 65 यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे।

Also Read : साइबर अपराधों पर लगाम लगाने को सीएम योगी ने बनाई रणनीति, थाने से लेकर मुख्यालय तक होगी पुख्ता…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.