सीएम योगी ने मथुरा को दी 208 करोड़ की सौगात, 80 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Sandesh Wahak Digital Desk:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज के दिन अपने दो दिवसीय दौरे पर तीर्थनगरी मथुरा पहुंचे हैं, यहां उन्होंने 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। इसके साथ ही सीएम ने भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया, वहीं सीएम की यह जनसभा सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में आयोजित की गयी।

बता दें पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी शनिवार को पांच बजे मथुरा पहुंचे, यहां उन्होंने ब्रजवासियों को विकास की 80 परियोजनाओं का तोहफा दिया। वहीं इसमें 121 करोड़ रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जबकि 86 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

वहीं इस मौके पर सीएम ने नौ साल बेमिसाल, भारत हुआ खुशहाल से केंद्र में भाजपा सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां गिनाने की शुरुआत की, उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में नौ साल उपलब्धियों के भरे रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है।

Also Read: भारत के इतिहास में वीर सावरकर का अहम योगदान: Brajesh Pathak

Get real time updates directly on you device, subscribe now.