CM Yogi का सख्त निर्देश, सभी थानों में लगेंगे CCTV कैमरे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. CM ने आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायता उपलब्ध कराने वाली सेवा यूपी-112 और महिला और बाल सुरक्षा संगठन की 1090 सेवा तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवाओं के कार्यों की मंगलवार को समीक्षा की.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी 1758 थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए. उन्होंने कहा कि यह काम प्राथमिकता के साथ तत्काल पूरा किया जाना चाहिए. तकनीक की मदद से मोबाइल फ़ोन को वायरलेस सेट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. मोबाइल फोन और वायरलेस सेट के बीच संचार प्रणाली को अपनाया जाना चाहिए. प्रारंभिक चरण में इसे बाराबंकी पुलिस में लागू किया जाए.’’
क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ?
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, ‘‘डायल 112 जैसी आकस्मिक सेवाओं की उपयोगिता उसकी त्वरित प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है. पीड़ित के फोन कॉल करने और पीआरवी द्वारा उस तक मदद पहुंचाने में वर्ष 2016 में जहां औसतन एक घंटे का समय लगता था, वहीं अब इसे नौ मिनट 44 सेकंड तक लाने में सफलता मिली है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने के समय को कम करने के लिए वाहनों की संख्या और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा, “पुलिस अधिकारी स्मार्टफोन से वायरलेस सेट नियंत्रित करेंगे.” दरअसल, यूपी पुलिस के लिए एक एप विकसित किया गया है. इस एप की मदद से अधिकारी अपने स्मार्ट फोन के जरिए सीधे डिजिटल वायरलेस सेटों पर कोई भी संदेश दे सकेंगे. बता दें कि सीएम योगी का ये बयान निर्देश ऐसे वक्त पर आया है, जब राज्य में निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुका है.
Also Read: बठिंडा Military Station पर गोलीबारी से चार लोग हताहत, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी