Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का ऐलान, 7 सितंबर को देश के हर जिले में निकलेगी यात्रा

Sandesh Wahak Digital Desk: आने वाले 7 सितंबर, 2023 को भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे हो जाएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी. वहीं, इस यात्रा के एक साल पूरे होने अवसर पर कांग्रेस ने इसे देशभर के हर जिले में निकालने का ऐलान किया है. पार्टी ने इसके लिए कई जगहों पर आयोजन करने की भी योजना बनाई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यात्रा को लेकर कांग्रेस में चर्चाएं तेज हैं और इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही जिला कमेटियों को भेजी जाएगी.

बता दें कि राहुल गांधी ने 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. 145 दिन तक चली 4 हजार किलोमीटर लंबी ये यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई थी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 सार्वजनिक सभाओं को संबोधित किया था. उन्होंने 100 से ज्यादा बैठकें और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था. साथ ही, चलते हुए 275 से ज्यादा चर्चाओं में हिस्सा लिया और कहीं रुक कर 100 के करीब चर्चाएं कीं.

जानकारों की मानें तो भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि को बदलने में काफी अहम भूमिका निभाई है. खासकर राहुल गांधी की विपक्ष के लिए एक परिपक्व और एक गंभीर नेता की छवि गढ़ने के मामले में इसका प्रभाव देखने को मिला है.

 

Also Read: ‘तुम्हारे चौकी इंचार्ज को जूतों से मारूंगा’, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे पर FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.